अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेजी की वजह से घरेलू बाजारों ने भी मजबूती के साथ शुरुआत की है. सेंसेक्स 63 अंक चढ़कर 17916 और निफ्टी 14 अंक चढ़कर 5404 पर खुले. एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, पावर शेयरों में 0.4-0.1 फीसदी की तेजी है. तकनीकी और आईटी शेयर सुस्त हैं.
No comments:
Post a Comment