Wednesday, September 12, 2012

11 दिन से लापता हैं चीनी वाइस प्रेजिडेंट जिंपिंग

चीन के वाइस प्रेजिडेंट और मौजूदा प्रेजिडेंट हू जिंताओ के उत्तराधिकारी शी जिंपिंग 11 दिनों से लापता हैं. जिंपिंग 1 सितंबर को अंतिम बार पब्लिक प्लेस पर देखे गए थे. शी ने पिछले कुछ दिनों में अपनी अहम मीटिंग्स को भी रद्द किया है. वे कहां हैं? और कैसे हैं? इस बाबत अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. दुनियाभर में उनके गायब होने की चर्चा है और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

लेटेस्ट 5 का पंच