Thursday, September 13, 2012

आईफोन 5 : हल्का, पतला, चौड़ा और तेज

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एप्पल ने अपने अत्याधुनिक स्मार्ट फोन आईफोन 5 को लॉन्च किया है. यह शीशे और एल्यूमीनियम से ही बना है. एप्पल ने इसे अपना अब तक का सबसे बेहतर फोन बताया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी ज्यादा चौड़ाई और कम वजन है. आईफोन 4 के मुकाबले ये फोन 20 फीसदी हल्का है और 18 फीसदी स्लिम है. इसका वजन 112 ग्राम है. स्क्रीन 4 इंच की है.

No comments:

Post a Comment

लेटेस्ट 5 का पंच